हर बीमारी का इलाज हिंदी मैं दोस्तों आज की पोस्ट में बताऊंगा की कौन सी कौन सी दवा किस बीमारी की है और क्या फ्यादा होता है तो दोस्तों दवा से यदि शरीर का रोग ठीक होता है तो इन दवा से कई रोग भी उत्पन होते है और इन दवा से पयदा कम नुकसान ज्यादा होता है
तो आज मैं आपको छोटे – मोटी बीमारियों के लिए हम गरेलु नुस्खों का उपयोग करते है जो बहुत ही पायदेमन्द है तो इस नुस्खे से आप सभी छोटी – मोटी बीमारी का इलाज आप घर बैठे कर सकते है जैसे – खांसी, उलटी, जलने पर,गाव, पेट दर्द, और तोतलापन, आदि बीमारी का इलाज कर सकते है घर बैठे आपको इन देसी नुस्खे का कब और कैसे सेवन करना चाइये अगर आप इन नुस्खे को फॉलो करते हो तो हर छोटे – मोटी बीमारियों का इलाज घर बैठे कर सकते है
ये भी पड़े –
- दूध और केला एक साथ खाने के फायदे और नुकसान
- गुड और भुने चने को एक साथ खाने के फायदे
- सर्दी के मौसम में भी ज्यादा पानी पीना जरुरी है
हर बीमारी का इलाज
गरेलु नुस्खे
खांसी में - अदा चमच कालीमिर्च का चूर्ण शहद से चाटे !
जलने पर - दानामेथी को पीसकर लैप करे !
मुंह मैं छाले हो तो - जायफ़ल के काडे से गरारे कर !
गाव होने पर - हल्दी को तेल में गर्म कर लगाए !
धूम्रपान की आदत छोड़ाने मैं - सोंफ़ को घी मैं सेक कर खाये
उलटी होने पर - लोंग को पानी मैं उबालकर पिये
बिस्तर में पेशाब करने पर - एक ग्राम अजवाइन सोते समय पानी में ले
पेट दर्द होने पर - अजवाइन में तोडा नमक मिलकर पिये
मोच आने पर - गर्म पानी मैं नमक मिलकर पिये
पुराने बुखार में - जीरा में गुड़ मिलाकर काइये
तोतलापन में - दालचीनी को चबाने में फर्क पड़ेगा
मूत्र में जलन होना - छोटी इलायची को चूर्ण बनाकर पानी से ले
जोड़ो के दर्द में - अदरक का रस गुनगुना कर लगाइये
हिचकी रोग में - अदरक की डाली चुसनी चाइये
चक्कर आने पर - सोंफ़ में चीनी मिलकर सेवन करे
दस्त होने पर - सोंड को पिसे और पानी के साथ ले
तो दोस्तों आप इन नुख्सो का इस्तमाल अच्छे से करते हो तो आप की छोटी – छोटी बीमारी का इलाज घर बैठे कर सकते हो उम्मीद है की आज की पोस्ट आपको पसन्द आई हो आज के लिए बस इतना ही मिलते है अगली पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार