PhonePe Full KYC कैसे करे?

0
303
PhonePe Full KYC कैसे करे
PhonePe Full KYC कैसे करे

PhonePe Full KYC कैसे करे? अगर आप फोन पर के नए यूजर से तो आप लोगों को KYC कंप्लीट करना बहुत ही जरूरी है अगर आपको पता नहीं है तो आज के इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे कि PhonePe Full KYC कैसे करते हैं phonepe क्या हैं सब की जानकारी आपको इस आर्टिकल में जानेंगे।

दोस्तों आपको पता ही होगा कि इंटरनेट से हमारी जिंदगी कितनी आसान कर दी आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से Online ट्रांजैक्शन कर सकते हैं PhonePe, Paytm, Google Pay आदि से आ आसानी से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हो।

डिजिटल पेमेंट जैसे गूगल पर फोन पर ने हमारी जिंदगी आसान कर दी हैं जिनसे ज्यादातर लोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं अगर आप PhonePe इस्तेमाल कर रहे और आपको KYC कंप्लीट कर दी है तो मैं आपको कुछ स्टेप बताऊंगा जिसकी मदद से आप आसानी से Full KYC कर सकते हो।

PhonePe KYC क्या होता हैं ?

phonePe KYC एक सर्विस हैं जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक यूजर को Verify करती हैं और आपको बता दे की KYC Ka Full Form हैं Know Your Costomer जिससे हम अपनी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं उसके लिए हमको Pan Card से Full KYC करनी होती हैं और फिर सरकार हमारे ट्रांजैक्शन को ट्रैक करता हैं।

अगर आप फोन पर एक का इस्तेमाल करते हो तो आपको केवाईसी कंपलीट कराना बहुत ही जरूरी होता है केवाईसी कंप्लीट करने के लिए पैन कार्ड नंबर की जरूरत होती हैं।

PhonePe KYC क्यों जरूरी है ?

बहुत लोग PhonePe का इस्तेमाल कर रहे हैं बिना KYC के मगर आप लोगो को KYC कराना बहुत जरूरी हैं अगर आप Full KYC करा लेते हैं तो आप लोग ट्रांजैक्शन कर सकते हो अच्छे से और आप दूसरी बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते हो आसानी से आपको कोई भी परेशानी नही आयेगी।

ऐसे मैं आपको फोन पर की केवाईसी कर लेना चाहिए फुल केवाईसी कंपलीट करने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा मेने आपको नीचे बताया हैं की कैसे आप लोग आसानी से अपने phonePe Ki Full KYC kaise kare या कैसे करते हैं।

PhonePe KYC के लिए अनिवार्य डॉक्यूमेंट

अगर आप लोगो को Phonepe Full KYC करानी हैं तो आप लोगो के पास कुछ डॉक्यूमेंट होना जरूरी हैं PhonePe KYC करने के लिए डॉक्यूमेंट की जरूरत हैं मेने आपको नीचे लिस्ट में दे दी हैं इन डॉक्यूमेंट में से कोई भी डॉक्यूमेंट होना जरुरी हैं तभी आप Phonepe Full KYC कर सकते हो।

  • Pan Card
  • Driving License
  • Voter ID Card
  • Passport

PhonePe Full KYC कैसे करे?

सबसे पहले तो आप अपने मोबाइल फोन में फोन पर ऐप को डाउनलोड कर लेना है और आपको अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है और आपको उसी नंबर से लॉगिन करना है जिस नंबर से आप का खाता Link या आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो उसी नंबर को आप लोग इन कर लेना है और फिर वेरीफाई के लिए आपके पास एक OTP आएगी फिर आपको वेरीफाई कर लेना है।

सबसे पहले आपको आपको PhonePe को ओपन कर लेना हैं और जो नीचे स्टेप बताई हैं इस स्टेप को आप लोगो को फ़ॉलो करना हैं Phonepe KYC के लिए तो चलिए जानते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपना फोन पर ओपन कर लेना है और आपको प्रोफाइल सेक्शन में चले जाना है।

स्टेप 2:  फिर आपके सामने प्रोफाइल पेज खुल जाएगा अब आपको नीचे की तरफ ज्यादा है और फिर आपको KYC Details पर क्लिक कर दे रहा है।

स्टेप 3: जैसे ही आप KYC Details पर क्लिक करते हो तो आपके सामने कुछ नया पेज ओपन होगा फिर आपको डॉक्यूमेंट टाइप सेलेक्ट करना होगा जिस डॉक्यूमेंट से आप केवाईसी करना चाहते हो तो उस डॉक्यूमेंट को आप सिलेक्ट कर सकते हो।

स्टेप 4: अब आप लोगों को अपना पैन कार्ड सलेक्ट कर लेना हैं और फिर निचे बॉक्स में पैन कार्ड नंबर डाल देना हैं और अब आपको सबमिट पर क्लिक कर देना हैं और आगे बड जाना हैं।

स्टेप 5: और फिर आप के फोन पर वॉलेट में पैसे डालने का ऑप्शन आएगा आप चाये तो अपने wallet में पैसे डाल सकते हो नही तो आगे बड सकते हो अगर आपको अपने wallet में पैसे डालने हैं तो आपको अपने फोन पर अकाउंट में पैसे डाल सकते हो।

इस तरह से आप के PhonePe Full KYC कंपलीट हो जाती है अब आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हो इससे आपको बहुत फायेदे हैं आपकी PhonePe की KYC होना जरुरी हैं इससे आप ज्यादा से ज्यादा पैसे भेज सकते हो।

ये भी पड़े –

यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने यार दोस्तों को इस जानकारी के बारे में शेयर करके जरूर बताये है और इस जानकारी को Social Media पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे धन्यवाद जय हिंद जय भारत

Hello दोस्तों आज की Post आपको कैसी लगी में उम्मीद करता हूँ की आपको ये Post बहुत पसंद आई होगी तो मिलते है Next पोस्ट मैं अगर को सवाल जबाव हो तो दोस्तों Comment करके बताइये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here