Whatsapp Personal Chat Hide Karana Sikhe

0
457
बिना डिलीट किए WhatsApp Chat को Hide करना चाहते हैं
बिना डिलीट किए WhatsApp Chat को Hide करना चाहते हैं

Instant messaging app WhatsApp ने इस साल अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए कई बेहतरीन और उपयोगी Features पेश किए हैं।Whatsapp Personal Chat Hide करना सीखे WhatsApp पर आपको कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो आपके चैटिंग के स्टाइल को पूरी तरह से बदल देंगे। यहां तक ​​कि कुछ ऐसी सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं जिनके बारे में कुछ उपयोगकर्ताओं को शायद जानकारी नहीं है।

आज हम आपको ऐसे ही एक Features के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप बिना डिलीट किए व्हाट्सएप चैट को छुपा सकते हैं और कोई भी इसे आपकी इच्छा के बिना नहीं पढ़ सकेगा।

इसे छिपाने के लिए आप अक्सर किसी की चैट को हटा देते हैं। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि किसी को भी चैट दिखानी पड़े और उसे डिलीट न करना पड़ तो इसे छिपाया जा सकता है। जी हां, व्हाट्सएप में संदेशों को छिपाने की सुविधा है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि मैसेज को डिलीट किए बिना इसे कैसे छिपाएं।

यहं भी पड़े GB Whatsapp Download Latest Version Kaise Kare | GB Whatsapp 2021 |

अपनी चैट को कैसे छिपाएं

Step: 1 सबसे पहले WhatsApp खोलें और उसके बाद चैट पर क्लिक करेंआप छिपाना चाहते हैं।

Step: 2 अब उस चैट पर टैप करें और होल्ड करें। इसके बाद कुछ विकल्प ऊपर की ओर दिखाई देंगे। इनमें से एक एरो विकल्प होगा। जो कि तीन डेटा के बराबर है और  Archive Button है।

Step: 3 Archive Button पर टैप करें। इस पर टैप करने से आपका चैट आर्काइव हो जाएगा। और किसी को दिखाई नहीं देगा।

Step: 4 जब भी आपको यह चैट देखना है, तो आपको WhatsApp chat के नीचे स्क्रॉल करना है जहां आपको Archive का विकल्प मिलेगा।

Step: 5 इस पर टैप करके आप चैट को Archive कर पाएंगे यदि आप इसे unarchive करना चाहते हैं, तो इसे टैप करें और होल्ड करें और एक बार फिर से ऊपर Archive आइकन पर टैप करें। इससे आपकी चैट unarchive हो जाएगी।

यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने यार दोस्तों को इस जानकारी के बारे में शेयर करके जरूर बताये है और इस जानकारी को Social Media पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे धन्यवाद जय हिंदी जय भारत

Hello दोस्तों आज की Post आपको कैसी लगी में उम्मीद करता हूँ की आपको ये Post बहुत पसंद आई होगी तो मिलते है Next पोस्ट मैं अगर को सवाल जबाव हो तो दोस्तों Comment करके बताइये !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here