Google Adsense से Payment लेने के लिए Swift Code अनिवार्य है Swift Code क्या होता हैं और Swift Code कैसे पता करे इसको लेकर बहुत लोग Confuse होते हैं इस पोस्ट में आप जानेगे की किसी भी बैंक का Swift Code कैसे पता करे !
International लेनदेन के लिए Swift Code की जरूरत होती हैं अगर आप Youtube से Website से पैसे कमाते हैं Adsense के जरिये तो Adsense में भी Swift Code डालना बहुत जरुरी हैं तभी आप उससे Payment ले पाएंगे तो चलिए जानते हैं की किसी भी Bank का Swift Code कैसे पता करे !
Swift Code क्या होता हैं?
SWIFT (Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication) BIC के रूप में भी जाना जाता है BIC (Business Identifier Codes) और SWIFT-BIC, BIC कोड, SWIFT कोड, ISO 9362 के रूप में। इन कोड्स का इस्तेमाल बैंकों के बीच International Money Transfer के लिए किया जाता है।
Swift Code कैसे पता करे?
हम बात करेंगे की Swift Code कैसे पता करे तो में आपको बता देता हूँ की Swift Code पता करने का 2 तरीके हैं जो में आपको बताऊंगा उसके लिए इस लेख को पूरा पड़े !
पहला तरीका ⇒ तो ये हैं की आपको Google में सर्च करना हैं अपने बैंक का नाम जैसे की में लिकता हूँ HDFC bank swift Code फिर Enter करे तो फिर आपके सामने swift Code आ जायेगा आप इस तरहे से किसी भी बैंक का swift Code पता कर सकते हो !

दूसरा तरीका ⇒ आपको banksifsccode.com की वेबसाइट पर जाना होगा ऐसे ही आप इस वेबसाइट पर जाते हो तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा
SWIFT code network country list

पहले अपने देश का चयन करें, बैंक का चयन करें, अब अपने शहर का चयन करें और अंत में SWIFT कोड खोजने के लिए अपने बैंक की शाखा का चयन करें। यदि आपको कोई खोज सूची शब्द बदलने की आवश्यकता है, तो कृपया मेनू या खोज का उपयोग करें!

तो दोस्तों इन दोनों तरीको से आप किसी भी बैंक का Swift Code पता कर सकते हो इन दोनों तरीको से आपको कोई परेशानी नहीं होगी Swift Code प्राप्त करने में !
यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने यार दोस्तों को इस जानकारी के बारे में शेयर करके जरूर बताये है और इस जानकारी को Social Media पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे धन्यवाद जय हिंदी जय भारत
Hello दोस्तों आज की Post आपको कैसी लगी में उम्मीद करता हूँ की आपको ये Post बहुत पसंद आई होगी तो मिलते है Next पोस्ट मैं अगर को सवाल जबाव हो तो दोस्तों Comment करके बताइये !