खतौनी देखने वाला Apps| अपनी जमीन चेक करें घर बैठे ?

0
685
Khatoni Dekhne Wala Apps

Khatoni Dekhne Wala Apps Download अगर आप अपनी भूमि/जमीन से जुडी जानकारी देखने के लिए खतौनी Apps देख रहे हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको खतौनी देखने वाला Apps के बारे में जानकारी दूंगा जिसकी मदद से आप अपनी जमीन चेक करें सकते हैं घर बैठे ?

जब किसान को अपनी जमीन या खेत से संबंधित कोई भी जानकारी या डोकोमेंट की जरूरत पड़ती है तब हम सरकारी कार्यालय मैं जाते हैं और वहां पर हमको खेत से संबंधित डॉक्यूमेंट मिलते हैं।

आजकल ऑनलाइन जमाने में हर काम ऑनलाइन होता है और ऑनलाइन ही किया जाता है अगर आपको थे से संबंधित डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है या कोई भी जानकारी निकाल नहीं होती है तो आपको ऑनलाइन सुविधा दी गई है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने मोबाइल फोन से खतौनी चेक कर सकते हो।

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको खतौनी देखने वाले ऐप शेयर करूंगा जिसकी मदद से आप आसानी से अपने मोबाइल फोन में खतौनी चेक कर सकते हो तो चलिए जानते हैं।

खतौनी निकालने वाला Apps Download करें ?

अपनी जमीन चेक करने के लिए ऑनलाइन खतौनी ऐप लॉन्च किया है जिसके इस्तेमाल से आप आसानी से खतौनी चेक कर सकते हो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको खतौनी देखने वाले हैं एप्स के बारे में जानकारी दूंगा जिनको आप आसानी अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हो खतौनी देखने वाला Apps अब अपने मोबाइल में चेक करें खतौनी।

1. Bhulekh Online : भूलेख

एक ऐप में सभी राज्यों के लिए डिजिटल भूमि रिकॉर्ड और भूलेख ऑनलाइन मिल जायेंगे Bhulekh UP (भूलेख यूपी, भूलेख उत्तर प्रदेश)

✓ MP Bhulekh
✓ Bhulekh Jharkhand
✓ Chhattisgarh Bhulekh
✓ Bhulekh Odisha
✓ bhulekh orisa
✓ Haryana jamabandi (Bhulekh haryana)
✓ Bhulekh Kerala
✓ Bhulekh Andhra Pradesh
✓ Bhulekh Telangana
✓ Bhulekh Bihar
✓ Bhulekh West Bengal
✓ Bhulekh Uttarakhand
✓ Bhulekh Tamil Nadu
✓ Land Records Punjab (bhulekh punjab)
✓ Himachal bhulekh
✓ Tripura bhulekh
✓ Goa bhulekh
✓ Bhulekh Karnataka
✓ Bhulekh Maharashtra
✓ Bhulekh Rajsthan

एप्लीकेशन से आप ऑनलाइन खतौनी की जानकारी ले सकते हो इसके इसको आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो और ऊपर दी गई डाउनलोड लिंक से भी आप इस एप्लीकेशन को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।

2. Bhulekh Online – Land Record & khasara khatauni

भूलेख ऑफ़लाइन – भूलेख ऑनलाइन एक ऐप है जिसके द्वारा आप सभी राज्यों के भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते हैं।
एक ऐप में सभी राज्यों के लिए डिजिटल लैंड रिकॉर्ड और भूले ऑनलाइन चेक कर सकते हो।

Bhulekh Online - Land Record
Bhulekh Online - Land Record

इस एप्लीकेशन से आप अपनी जमीन का नक्शा देख सकते हो और जमीन से संबंधित जानकारी भी ले सकते हो और सभी राज्यों के खसरा खतौनी देख सकते हो।

एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जाती है इसे आप आसानी से अपने फोन में डाउनलोड करके अपनी जमीन के बारे में जानकारी ले सकते हो और अपना खेत नाप सकते हो और इसको ऊपर दी गई डाउनलोड लिंक से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।

3. UP Bhulekh – Uttar Pradesh ( भूलेख – उत्तर प्रदेश)

यूपी में आप अपने नाम का खसरा खतौनी और गाटा नंबर का उपयोग करके अपनी जमीन भूमि भूलेखा की जानकारी प्राप्त कर सकते हो इस ऐप का उपयोग करके आप आसानी से अपनी जमीन का रिकॉर्ड देख सकते हो।

भूलेख यू पी उत्तर प्रदेश सरकार की राजस्व परिषद द्वारा शुरू किया है एप्लीकेशन की मदद से आप पता लगा सकते हो कि जमीन का मालिक कौन है और पूरी जमीन की रिकॉर्ड आप निकाल सकते हो।

‘भूलेख – उत्तर प्रदेश’ ऐप का उपयोग कैसे करें?

  • जिले का चयन करें/जनपद चुनें।
  • तहसील/तहसील चुनें।
  • गाँव/ग्राम चुनें।
  • credentials डाले – आप गाटा नंबर / खसरा दर्ज करके या खाता संख्या या खाता धारक के नाम से खोज सकते हैं।
    आपका नाम , खसरा , ख़तौनी या गाटा नंबर से कोई एक विकल्प चुन सकते हो!
  • अपना खाता चेक करे।
  • अब अपनी जानकारी सेव कर सकते हो।

आप इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो और ऊपर दी गई डाउनलोड लिंक से इस एप्लीकेशन को आप आसानी से अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हो।

4. Bhulekh All State

इस एप्लीकेशन से आप सभी स्टेट की जमीन के बारे में पता लगा सकते हो कि यह जमीन किसकी है किसके नाम पर हैं और आप खेत से संबंधित जानकारी भी आसानी से प्राप्त कर सकते हो।

bhulekh All State
bhulekh All State
Developer: Lekhu
Price: Free

इस एप्लीकेशन को आप आसानी से अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके जमीन के बारे में जानकारी ले सकते हो भूलेख को डाउनलोड करने के लिए ऊपर डाउनलोड लिंक दी गई है जिससे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।

तो दोस्तों खतौनी ऐप का इस्तेमाल करके आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से अपनी जमीन चेक कर सकते हो इन एप्लीकेशन को आप डाउनलोड करके अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर ले और फिर इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आसानी से अपनी जमीन नाप सकते हो किसके नाम पर है जमीन की पूरी डिटेल निकाल सकते हो।

ये भी पड़े –

यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने यार दोस्तों को इस जानकारी के बारे में शेयर करके जरूर बताये है और इस जानकारी को Social Media पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे धन्यवाद जय हिंद जय भारत

Hello दोस्तों आज की Post आपको कैसी लगी में उम्मीद करता हूँ की आपको ये Post बहुत पसंद आई होगी तो मिलते है Next पोस्ट मैं अगर को सवाल जबाव हो तो दोस्तों Comment करके बताइये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here