आज हम आपको बताएँगे की CBSE Board Roll Number कैसे देखे ? केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार को छात्रों के लिए अपने Board Roll Number की जांच करने के लिए ‘Roll Number Finder’ Portal जारी किया। सीबीएसई ने Covid-19 मामलों की संख्या में वृद्धि के कारण इस साल कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी। इसलिए छात्रों के प्रवेश पत्र जारी नहीं किए गए।
CBSE कक्षा 12 का रिजल्ट जुलाई में जारी कर दिया हैं। उम्मीदवार रोल नंबर डालकर ही अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। क्योंकि एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए थे इसलिए उम्मीदवारों को अपने Result की जांच करने के लिए अपने रोल नंबर की जानकारी नहीं है। छात्रों की सुविधा के लिए बोर्ड ने उन्हें Allotted Roll Number की जांच के लिए एक Online सुविधा बनाई है।
यहाँ भी पड़े ⇔ Jiwaji BA, Bsc, Bcom 3rd Year Marksheet Download 2020
CBSE Board Roll Number Kaise Dekhe
आपको बता दूँ की CBSE ने लिंक जारी कर दिया हैं जिससे आप CBSE Board Roll Number देख सकते हो तो आपको बताऊंगा की कैसे हम CBSE Board Roll Number कैसे देखे ? उसके लिए आपको sarkariujala.com Official वेबसाइट पर जाना होगा
1 सबसे पहले आपको sarkariujala.com वेबसाइट ओपन कर लेना हैं फिर आपको एक Option दिखाई देगा New Updates CBSE Board 12th Result 2021

2 जैसे आप CBSE Board 12th Result पर क्लिक करते हो तो आपके सामने एक और पेज ओपन होगा वहाँ आपको Important Links मिल जाएगी!

3 तो आपके सामने Important Links दिखाई देगी अगर आपके पास 12th के रोल नंबर हैं तो आप 12th के Result देख सकते हो अगर आपके पास रोल नंबर नहीं हैं तो आपको Find Class 10th/12th Roll No पर Click Here करना होगा!

4 जैसे ही आप क्लिक करते हो तो आपके सामने 2 ऑप्शन आ जाते हैं Class 10 और Class 12 का तो आपको कौन सी Class के रोल नंबर पता करना उस Class पर आपको क्लिक कर देना हैं!
5 फिर आपको Candidate Name और Father Name, Mother Name,और अपनी DOB डालनी होगी और आपको Search Data क्लिक कर देना हैं!
इस तरह से आप CBSE Board Roll Number पता कर सकते हो आपकी पूरी डिटेल्स निकल जाएगी और आपको बता दूँ की 12th का Result आ गया हैं आप 12th Result पता कर सकते हो अगर रोल नंबर नहीं हैं तो में मेने आपको बताया उस तरह से आप अपना रोल नंबर पता कर सकते हो
यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने यार दोस्तों को इस जानकारी के बारे में शेयर करके जरूर बताये है और इस जानकारी को Social Media पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे धन्यवाद जय हिंदी जय भारत
Hello दोस्तों आज की Post आपको कैसी लगी में उम्मीद करता हूँ की आपको ये Post बहुत पसंद आई होगी तो मिलते है Next पोस्ट मैं अगर को सवाल जबाव हो तो दोस्तों Comment करके बताइये !