Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ?

0
588
10 Tips Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
10 Tips Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

आज का Topic बहुत ही Interested होने वाला है आज के इस Article में आपको बताऊंगा की Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए आज Amazon साईट के बारे में कौन यूजर नहीं जानता देश भर से लाखों लोग रोजाना Amazon से Shopping करते हैं यदि आप भी Amazon से Shopping करते हैं या Amazon के बारे में सिर्फ जानते हैं तो क्या आपको पता है Amazon पिछले कुछ सालों से भारत में लोगों को घर बैठे कमाई का मौका दे रहा है

जी हाँ Amazon Affiliate marketing क्या है इस पर Account बनाकर कैसे शुरुवात करें इस विषय पर पहले ही हम पहले ही लेख लिख चुके है और आज हम इस लेख में Amazon Affiliate से पैसे कैसे कमाए इसकी जानकारी शेयर करने जा रहे हैं तो यह लेख Amazon से Affiliate marketing करने वाले प्रत्येक Begginer के लिए Useful होने वाला है!

मुझे उम्मीद है यह आर्टिकल आपको Amazon Affiliate से पैसा कमाने में आपकी सहायता जरुर करेगा तो आइये बिना देरी किये इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं Amazon Affiliate से पैसा कैसे कमायें!

Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

1. Blog

Amazon Affiliate से पैसे कमाने का एक मुख्य साधन Blog है जी हां दोस्तों आज इंटरनेट पर करोड़ों Blog बन चुके है क्योंकि अपने ज्ञान तथा अनुभव को लाखों लोगों तक पहुंचाने में Website/Blog आपकी मदद करते हैं।

तो यदि आप Affiliate मार्केटिंग के लिए Blog स्थापित करते हैं तो आप न सिर्फ अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं बल्कि आप इस Industry के जरिये अपना नाम भी कमा पाएंगे!

Affiliate मार्केटिंग के जरिए Blog से Earning करने के लिए आपको सबसे पहले एक Niche टॉपिक चुनना होगा जिस पर आप आर्टिकल लिखना पसंद करते हैं।

लेकिन इस Niche को चुनते समय आपको दिमाग में कुछ बातें का ध्यान रखना है पहला यह कि उस Niche पर Competition ट्रैफिक कितना है

यदि आप किसी ऐसे Topic पर आर्टिकल लिखना शुरू करते हैं जिसे लोग द्वारा Internet पर सर्च ही नहीं किया जाता है या फिर उस टॉपिक पर काफी ज्यादा पहले बड़ी-बड़ी वेबसाइट (high DA) आर्टिकल Rank करवा चुकी हैं तो ऐसे में आपको काफी समय लग सकता है अपने ब्रांड को Establish करने में।

दूसरा यह कि जिस Topic पर आप लिखना है जा रहे हैं उस पर पर्याप्त प्रोडक्ट एवं सर्विस Available होनी चाहिए।

उदाहरण के लिए यदि आप Health टॉपिक पर लोगों को जानकारी देना चाहते हैं तो जिस पोस्ट पर आप आर्टिकल लिख रहे हैं उससे पहले यह जरूर चेक कर ले क्या इस टॉपिक से रिलेटेड कोई Amazon Product Available है।

तो हमेशा यह जरूर चेक कर ले जिस Topic के Niche पर आप Blog बनाने जा रहे हैं उस टॉपिक पर क्या Amazon के प्रोडक्ट एवं सर्विस Available है यदि हां तो शुरू कर दीजिए!

तो दोस्त Affiliate Marketing से कमाई करने के लिये ऊपर के इन दोनों Tips पर ध्यान देना बेहद आवश्यक है, तभी आप Affiliate मार्केटिंग कर पाएंगे।

तो Blog बनाने के बाद यदि आप नियमित समय पर अपने Blog में SEO ऑप्टिमाइज पोस्ट तथा लोगों के लिए Use full Post Publish करते हैं!

और साथ में Post में Amazon Affiliate प्रोडक्ट को सही तरीके से प्रमोट कर लेते हैं तो आप ब्लॉगिंग से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं यदि आपके विजिटर्स कम हो तब भी।

2. YouTube

दोस्तो जैसा कि आप जानते होंगे कि आज लोग पढ़ने से अधिक देखना अधिक पसंद करते हैं तो इसलिए आज YouTube यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

यही वजह है यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Search Engines है तो Marketing करने के लिए आपका YouTube चैनल सदा मददगार साबित होगा।

दोस्तों आप जिस भी Topic पर YouTube चैनल बनाते हैं आपको यह बात ध्यान रखनी है कि उस पर Traffic एवं Competition कितना है इसके अलावा आपको यह भी चेक करना है कि क्या उस टॉपिक से रिलेटेड Affiliate प्रोडक्ट उपलब्ध है?

यदि हाँ तो आप शुरुवात कर सकते हैं! और जैसे-जैसे आप Use full कंटेंट चैनल पर अपलोड करते हैं तो आप YouTube के जरिए भी काफी अच्छा पैसा कमा पाएंगे।

3. Facebook

दोस्तों ऊपर के दोनों तरीकों में हालांकि काफी ज्यादा Income Affiliate मार्केटिंग से की जा सकती है लेकिन दोनों ही तरीकों को Establish करने में कुछ टाइम लगता है लेकिन Social Media पर आप कम समय में Affiliate मार्केटिंग से अच्छी Earning कर सकते हैं।

आज Facebook का इस्तेमाल तो हम सभी लोग करते हैं तो ऐसे में यहां पर भी आप Affiliate Product को प्रमोट कर पैसा कमा सकते हैं। तो दोस्तों इतना कहने के बावजूद अब आपके दिमाग में यह तो विचार आ गया होगा कि आपको Affiliate मार्केटिंग करने के लिए कोई YouTube Channel या Blog बनाने की आवश्यकता नहीं है।

WhatsApp से Affiliate Product के जरिए Earning करना चाहते हैं तो आप पहले Decide कर लीजिए कि आप कौन से Affiliate Product को प्रमोट करना चाहते हैं प्रमोट करने के बाद उसके लिंक को अब आप सोशल मीडिया जैसे Facebook पर शेयर करें तो उस Product की थोड़ी Information लोगों को दें ताकि वे उस Product की खूबियों को समझ पाए और लोग उन Product को खरीद सकें।

इसके अलावा यदि आपका कोई Facebook पेज है तो वहां पर भी आप उस पेज के Topics से रिलेटेड Affiliate प्रोडक्ट को Sell कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

4. WhatsApp

दोस्तों आज हम लोग कहीं सारे WhatsApp ग्रुप में ज्वाइन होते हैं, तो ऐसे में आप इन ग्रुप्स का इस्तेमाल Affiliate Earning के लिए कर सकते हैं।

जब आप किसी भी उपयुक्त Affiliate Product को WhatsApp ग्रुप में शेयर करते हैं आपको उस प्रोडक्ट की जानकारी यहां दे देनी है ग्रुप में जिन्हें भी यह Product Use Full लगेगा उनमें से कोई ना कोई आपके प्रोडक्ट को Buy कर लेगा तो दोस्तों इस तरह आप WhatsApp से भी Affiliate मार्केटिंग कर सकते हैं।

5. Instagram

आज Instagram Facebookकी तरह ही काफी पॉपुलर है तो ऐसे में यदि आपका कोई Instagram पेज है और वहाँ पर आपके कई सारे इंस्टाग्राम Followers हैं तो आप यहां पर भी Affiliate प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते हैं।

दोस्तों प्रोडक्ट को प्रमोट करने से पूर्व आप यह जरूर सोच लें कि यहां पर ऑडियंस किस तरह के प्रोडक्ट्स को अधिक खरीद सकती है तो यह सोचने के बाद उस प्रोडक्ट का आप एक Affiliate Link Create कीजिए!

Instagram प्रोफाइल इंस्टाग्राम पेज पर उस प्रोडक्ट से जुड़ी थोड़ी जानकारी लोगों को शेयर कर दीजिए दोस्तों इस तरह भी काफी कम लोग उस प्रोडक्ट को चेक कर सकते हैं और आपकी अच्छी Earning हो जाएगी।

तो दोस्तों यह Affiliate मार्केटिंग से Earning करने के पांच मुख्य तरीके! जिनका यदि आप सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो आप Affiliate मार्केटिंग से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं यदि आप Affiliate मार्केटिंग से Earning के लिए Secret टिप्स पाना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं।

यदि आप के ढेर सारे कमेंट आते हैं तो हम जल्द ही उस पर एक लेख लिखेंगे! जो आपकी Affiliate Earning को बढ़ाने में मदद करेंगे तो दोस्तों यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर अपने फ्रेंड्स के साथ इसे जरूर शेयर करें।

Hello दोस्तों आज की Post आपको कैसी लगी में उम्मीद करता हूँ की आपको ये Post बहुत पसंद आई होगी तो मिलते है Next पोस्ट मैं अगर को सवाल जबाव हो तो दोस्तों Comment करके बताइये !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here